कुशीनगर: सोशल मीडिया पर कई वीडियोज और घटनाएं वायरल होती हैं। इनमें से कुछ ऐसे होते हैं जो हैरान कर देने वाले होते हैं। सांप के डंसने की भी कई घटनाएं सामने आती हैं। बता दें कि सांप के डंसने की वजह से कई लोग काल के गाल में समा जाते हैं। सांपों में कई प्रजातियां होती हैं, जिनमें से कुछ बहुत जहरीले होते हैं। इनमें से किंग कोबरा सांप को बहुत जहरीला माना जाता है। कहा जाता है कि किंग कोबरा के डंसने के कुछ देर बाद ही व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक घटना तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल, एक शराबी को डंसने के बाद किंग कोबरा की ही मौत हो गई। वह व्यक्ति नशे की हालत में था और खतरनाक किंग कोबरा ने उसे दो बार डंस लिया। हैरानी की बात को सांप के काटने से शख्स को जरा भी नुकसान नहीं पहुंचा बल्कि कोबरा की जान चली गई।
शराबी को डसा तो मर गया कोबरा
यह मामला उत्तर प्रदेश में कुशीनगर का बताया जा रहा है। यहां कुशीनगर के जिला अस्पताल में उस वक्त हडकंप मच गया, जब एक शराबी इमरजेंसी वार्ड में पहुंचा और बताया कि किंग कोबरा ना उसे काट लिया है, इसलिए उसे इंजेक्शन लगा दिया जाए। शराबी ने डॉक्टर्स को बताया कि रास्ते में किंग कोबरा ने उसे शरीर में दो जगह काटा मगर सांप खुद ही मर गया।
मरे हुए किंग कोबरा को थैले में लेकर पहुंचा अस्पताल
जब शराबी जिला अस्पताल पहुंचा तो उसके हाथ में एक थैला था। उस थैले में मरा हुआ किंग कोबरा था। उसी कोबरा ने शराबी को काटा था। शराबी के थैले में कोबरा को देखकर वहां हडकंप मच गया। वह मरा हुआ सांप लेकर हॉस्पिटल पहुंचा और डॉक्टर से इलाज करने की अपील की। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इंस्टाग्राम पर एक मीम पेज द्वारा एक वीडियो साझा किया गया, जिसमें व्यक्ति को डॉक्टरों से बात करते हुए शराब के नशे में अस्पताल के बिस्तर पर बैठे देखा जा सकता है। उस व्यक्ति ने अपने पैर में सांप के काटने का निशान दिखाया और डॉक्टरों से उसे आवश्यक इलाज देने को कहा। हजारों व्यूज और लाइक्स के साथ वायरल हो चुके इस वीडियो ने नेटिजन्स को चकित कर दिया।