देहरादून: दीपावली त्योहारी सीजन के मद्देनजर खाद्य पदार्थों व सामग्रियों में मिलावट पर कार्रवाई हो रही है. देहरादून खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) और विजिलेंस की छापेमारी की कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में देहरादून के डेयरी प्रतिष्ठानों और स्वीट शॉप में औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान 5 सैंपल एकत्र कर क्वालिटी जांच के लिए राजकीय रुद्रपुर लैब में भेजे गए.
देहरादून के खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी ने बताया कि उपायुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन गढ़वाल मंडल के निर्देशन में मिलावटखोरों के खिलाफ शिकंजा कसने की कार्रवाई जारी है. वहीं दूसरी तरफ सभी मिठाई निर्माता एवं डेयरी विक्रेताओं को हिदायत दी गयी है कि वह दीपावली पर्व में अपने अपने प्रतिष्ठानों में क्वालिटी प्रोडक्ट और हाईजीन की कंडीशन का पालन करेंगे. देहरादून खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी के मुताबिक खाद्य सामग्री में मिलावटखोरों के खिलाफ फूड सेफ्टी विजिलेंस की टीम सैंपलिंग कर निरीक्षण की कार्रवाई करती रहेगी.
8 महीने में 170 मिलावटखोरों के खिलाफ मुकदमे दर्ज: जिला खाद्य सुरक्षा टीम के वरिष्ठ अधिकारी रमेश सिंह के मुताबिक विगत 8 माह में खाद्य सामग्री में मिलावटखोरी के खिलाफ शिकंजा कसते हुए अपर जिला अधिकारी न्यायालय में 170 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में इस दौरान 8 केस सबस्टेंडर्ड, मिलावट और पनीर सप्लायर्स के खिलाफ दर्ज किए जा चुके हैं. सभी वाद में कोर्ट प्रक्रिया के तहत कार्यवाही चल रही है.