Nirbhik Nazar

मंत्री के भाई के डकैती मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई नकदी भी बरामद

डोईवाला: 15 अक्टूबर को डोईवाला क्षेत्र में हुई डकैती की घटना में पुलिस कस्टडी में लिये गये आरोपी की निशानदेही पर घटना में लूटे गये जेवरात और करीब 15 लाख रुपए बरामद किये गए हैं. घटना में शामिल एक अन्य फरार आरोपी को लूटी गई नकदी के साथ पुलिस ने नेपाली फार्म के पास से गिरफ्तार किया है. तीन आरोपियों को 18 अक्टूबर और एक आरोपी को 19 अक्टूबर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जिला कारागार देहरादून भेजा गया. गिरफ्तार आरोपी तहसीम की निशानदेही पर लूटे गये जेवरात बरामद करने के लिए पुलिस ने न्यायालय से आरोपी तहसीम की 30 घंटे की रिमांड ली. जिसके बाद उसे लेकर पुलिस उसके निवास स्थान खेल मोहल्ला कांधला जिला शामली गई. जहां आरोपी की निशानदेही पर डोईवाला में हुई डकैती में लूटी गई ज्वैलरी, जिसमें 2 बड़े हार, 2 सोने के कंगन व 3 जोड़ी कानों के कुन्डल व 1 टाप्स जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए बरामद की गई.

एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कस्टडी रिमान्ड तहसीम के जरिए पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि डोईवाला में हुई डकैती में एक फरार आरोपी रियाज अपने वकील से मिलने हरिद्वार से देहरादून की तरफ आ रहा है. पुलिस टीम ने नेपाली फार्म के पास तत्काल चेकिंग शुरू की. चेकिंग के दौरान रियाज निवासी मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के कब्जे से साढ़े तीन लाख रुपए बरामद किये गए.

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 9 minutes ago
Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 6 1 9 1 8
Users Today : 25
Users Last 30 days : 821
Total Users : 61918

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *