Nirbhik Nazar

गज़ब का जुगाड़: घर मे लगाया था एलपीजी प्लांट, घरेलू सिलेंडर से बनाते थे व्यवसायिक सिलेंडर, दर्जनो सिलेन्डर बरामद…

अजमेर जोधपुर दुखान्तिका के कारण  32 से अधिक लोगों ने अपनी जान गवाई थी. जिसे आज भी नहीं भुलाया जा सकता इसके बावजूद भी शहर की कुंदन नगर इलाके में एक मकान पर एलपीजी की अवैध रिफिलिंग कर मुनाफाखोरी का अवैध कारोबार सामने आया है . रसद विभाग की टीम ने दबिश देकर गैस एजेंसी के समांतर चल रही है एलपीजी प्लांट को पकड़ा है. यहां पर जुगाड़ पंप से घरेलू सिलेंडर से व्यवसायिक सिलेंडर बनाने का कारोबार चल रहा था टीम ने छोटे और बड़े 68 सिलेंडर में 420 किलोग्राम एलपीजी पकड़ी है. जिला रसद अधिकारी वित्तीय विनय शर्मा प्रवर्तन अधिकारी अब्दुल शादी के नेतृत्व में बुधवार रात कुंदन नगर माली मोहल्ले में ओम प्रकाश माली के घर दबिश दी गई जहां 3 इलेक्ट्रॉनिक पंप से घरेलू गैस सिलेंडर से व्यवसायिक सिलेंडर तैयार कर मुनाफा कमाया जा रहा था इस मुनाफाखोरी के चलते कितना नुकसान हो सकता था इसका अंदाजा भी नहीं लगाया गया जिसे लेकर विभाग की ओर से कार्रवाई करते हुए सामग्री को जप्त की गई है.

टीम ने 32 छोटे घरेलू सिलेंडर 31 व्यवसायिक सिलेंडर छे 5 किलो के छोटे सिलेंडर तीन रेगुलेटर दो इलेक्ट्रॉनिक कांटे रिफलिंग में काम आने वाली दो अवैध बांसुरी जुगाड़ 2 अग्निशामक यंत्र और 7 टूटी सील बरामद की गई है इस मामले में रसद विभाग की ओर से कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

आरोपी ओमप्रकाश के खिलाफ ईसी एक्ट विस्फोटक एक्ट और मानव जीवन को संकट में डालने का मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा .अजमेर रसद विभाग की टीम लगातार अलग-अलग जगह मिल रही सूचनाओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई को अंजाम दे रही है इससे पहले भी मांगलियावास क्षेत्र में अवैध रिफलिंग के गोरखधंधे की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम देते हुए भारत पेट्रोलियम टैंक से अवैध रिफिलिंग करते हुए 72 से अधिक सिलेंडर जब्त किए थे.

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
44,690,738
Recovered
0
Deaths
530,779
Last updated: 2 minutes ago
Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 6 1 9 1 7
Users Today : 24
Users Last 30 days : 820
Total Users : 61917

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *