Nirbhik Nazar

ऋषभ पंत से मिलने के बाद CM धामी बोले- गड्ढे से बचने के दौरान हुआ हादसा, चल रहा बेहतर इलाज

देहरादूनः रुड़की में सड़क हादसे में घायल हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत का इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी ऋषभ पंत का हाल जानने मैक्स अस्पताल (CM Pushkar Dhami visits Max hospital Dehradun) पहुंचे. जहां उन्होंने ऋषभ पंत और उनके इलाज में जुटे डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. मुलाकात के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि ऋषभ पंत का कहना है कि गड्ढे की वजह से उनके साथ दुर्घटना हुई थी. इस दौरान सीएम धामी ने ऋषभ पंत के इलाज पर संतोष जताते हुए कहा कि उनका बेहतर इलाज चल रहा है. क्रिकेटर ऋषभ पंत से मुलाकात के बाद सीएम पुष्कर धामी मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि सड़क पर गड्ढे की वजह से उनका एक्सीडेंट हुआ है. फिलहाल, ऋषभ पंत ठीक हैं और उनका बेहतर इलाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने ऋषभ पंत को बचाया है, वो सभी धन्यवाद के पात्र हैं. सीएम धामी ने कहा कि ऋषभ पंत अभी मैक्स अस्पताल में ही रहेंगे.

अभी उनका प्रारंभिक इलाज किया जा रहा है. जिससे उनको हर स्तर से राहत मिल सके. अगर जरूरत पड़ी तो उनको हायर सेंटर रेफर भी किया जाएगा. बता दें कि देहरादून मैक्स अस्पताल पांच डॉक्टर उनके इलाज में जुटे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ऋषभ पंत और उनके परिजनों से बातचीत की है और बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा बीसीसीआई की टीम ऋषभ पंत के इलाज की निगरानी कर रही है. बता दें कि क्रिकेटर ऋषभ पंत 30 दिसंबर तड़के दिल्ली से रुड़की अपने घर के लिए निकले थे, तभी रुड़की के पास नारसन में उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई फिर पलटी खाकर सड़क के दूसरी तरफ पहुंच गई. इस दौरान कार में आग भी लग गई थी. आग लगी कार में से ऋषभ पंत बड़ी मुश्किल से बाहर (Rishabh Pant Road Accident) आए. इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता कि कार की रफ्तार कितनी तेज थी.

गौर हो कि भारतीय क्रिकेट टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Cricketer Rishabh Pant) का परिवार मूलरूप से पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील का रहने वाला है. वर्तमान समय में ऋषभ पंत का परिवार रुड़की के अशोक नगर ढंढेरा में रहता है. यहीं से पंत ने क्रिकेट के गुर सीखे और क्रिकेट की दुनिया में शिखर तक पहुंचे.

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 6 0 0 3
Users Today : 11
Users Last 30 days : 558
Total Users : 76003

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *