शिवपुरी: जिले में खोड़ पुलिस चौकी क्षेत्र के बक्सनपुर गांव से एक युवक अपने जिगरी यार की पत्नी और उसके बच्चे को लेकर फरार हो गया. शनिवार को पीड़ित युवक ने एसपी ऑफिस में आवेदन देकर मामले की शिकायत दर्ज कराई और पुलिस से पत्नी और बच्चे को खोजने की गुहार लगाई है. इससे पहले पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत खोड़ पुलिस चौकी में दर्ज कराई थी. एसपी ऑफिस में आवेदन के बाद पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
दोस्त के झांसे में आई पत्नी
मामले को लेकर पीड़ित युवक ने बताया कि उसकी दोस्ती पड़ोस के खड़ैला गांव के शिशुपाल गुर्जर से थी जिस कारण उसका घर आना-जाना था. इसी दौरान 25 जनवरी 2023 को जब वह घर पर नहीं था शिशुपाल गुर्जर उसकी पत्नी बंदना पाल को बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया. पत्नी अपने साथ उसके 2 वर्ष के बच्चे को भी ले गई. पीड़ित ने बताया कि जब वह घर वापस लौटा तो उसे पत्नी घर पर नहीं मिली. पीड़ित को 10 वर्षीय लड़के ने बताया कि मां छोटे भाई को लेकर शिशुपाल गुर्जर के साथ गई है. जिसके बाद पीड़ित ने पत्नी और बच्चे को काफी तलाश किया लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला.
पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
पीड़ित ने बताया है कि काफी तलाश करने के बाद जब पत्नी का कहीं कोई सुराग नहीं मिला तो उसने घटना की रिपोर्ट 31 जनवरी 2023 को खोड़ पुलिस चौकी पर की जिस पर पुलिस ने अदम चेक बना दिया और घटना के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की. खोड़ पुलिस चौकी प्रभारी अंशुल गुप्ता ने बताया कि युवक की शिकायत पर पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई की है. युवक की पत्नी से फोन पर बात की गई तो उसने अपनी मर्जी से घर से जाना बताया है.