Nirbhik Nazar

54 करोड़ का लेनदेन, इनकम टैक्स जमा नहीं…! DM ऑफिस के होमगार्ड के पास दिल्ली से पहुंचा नोटिस

शामली: उत्तर प्रदेश के शामली में आयकर विभाग ने एक होमगार्ड को ऐसा नोटिस भेजा, जिसे पढ़कर होमगार्ड के होश उड़ गए. यह नोटिस दिल्ली आयकर कार्यालय की ओर से भेजा गया है. होमगार्ड डीएम कैंप कार्यालय पर तैनात है. नोटिस को लेकर होमगार्ड व उसके परिवार में हड़कंप मच गया. होमगार्ड ने इस तरह के लेनदेन की जानकारी होने से इंकार करते हुए डीएम व एसपी को शिकायत की है.  जानकारी के अनुसार, कुड़ाना गांव निवासी होमगार्ड सोमपाल वर्तमान में डीएम कैंप कार्यालय पर तैनात है. सोमपाल ने डीएम रविंद्र सिंह से शिकायत करते हुए कहा है कि उसे रजिस्टर्ड डाक से 9 अप्रैल को आयकर विभाग नई दिल्ली के नाम से नोटिस मिला है.  नोटिस में कहा गया है कि उसके नाम से बैंक खाते में 2018 से अब तक लगभग 54 करोड़ रुपये का लेनदेन हो चुका है और आयकर जमा नहीं किया गया है. होमगार्ड का कहना है कि उसके सिर्फ दो बैंक खाते हैं, एक खाते में वेतन आता है, जबकि दूसरा बैंक खाता कृषि संबंधी है. उसके पास लगभग छह बीघा खेती  है. इसके अलावा आय का कोई अन्य स्रोत नहीं है.

नोटिस मिलने के बाद गया दिल्ली, अफसरों ने दर्ज किए बयान 

होमगार्ड सोमपाल का कहना है कि उसके दोनों खातों में इतनी बड़ी धनराशि का लेनदेन नहीं हुआ है. नोटिस में दी गई तारीख के अनुसार, वह 10 अप्रैल को दिल्ली आयकर कार्यालय में गया, जहां उसे एक अन्य बैंक खाते में 54 करोड़ रुपये का लेनदेन होना बताया. वहां अधिकारियों ने उसके बयान भी दर्ज किए. होमगार्ड ने कलेक्ट्रेट में डीएम रविंद्र सिंह को नोटिस मिलने की जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगाई. एसएसपी अभिषेक को भी मामले से अवगत कराया है. एसएसपी ने साइबर सेल से मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है.

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 0 2 9 8
Users Today : 13
Users Last 30 days : 647
Total Users : 70298

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *