Nirbhik Nazar

उत्तराखंड के IPS अधिकारी अमित सिन्हा ने जीता अखिल भारतीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशीप में स्वर्ण पदक

देहारादून: पावर लिफ्टिंग में अव्वल, अखिल भारतीय मास्टर्स क्लासिक पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 विशाखापटट्टनम में स्वर्ण पदक, उम्र 50 के आस-पास. फिट इंडिटा कैंपेन के प्रतिक उत्तराखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी अमित सिन्हा ने लोगों के लिए बड़ी मिसाल पेश की है. उत्तराखंड में एडीजी पुलिस के नाते कार्यरत अमित सिन्हा ने 12 से 16 जुलाई तक विशाखापट्टनम में आयोजित पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 में अपने आयुवर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर उत्तराखंड का नाम रौशन कर दिया. उत्तराखंड को इस टुर्नामेंट में एक स्वर्ण और एक रजत पदक मिला.

1997 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित सिन्हा फिलहाल एडीजी वीजिलेंस के पद पर कार्यरत हैं. लेकिन, फिटनेस को लेकर हमेशा सजग रहे हैं. अमित सिन्हा के मुताबिक उन्होने पावरलिफ्टिंग अपने कॉलेज के दौरान शुरु की थी जब वे आईआईटी रुडकी में पढाई कर रहे थे. तब भी इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिताओं में पदक जितते रहे थे. उत्तराखंड के हर जिले में उन्होंने बतौर पुलिस अधिकारी काम किया है. लेकिन, पावरलिफ्टिंग को लेकर उनका जुनुन कभी खत्म नहीं हुआ. जब इस बार उत्तराखंड में सबको पछाड़ कर अपने आयु वर्ग में राज्य के प्रतिनिधित्व का समय आया तो वे टीम के साथ विशाखापट्टनम भी रवाना हो गए. वहां उन्होंने अपने राज्य को निराश नहीं किया. 120 किग्रा वजन के वर्ग में उन्होंने 435 किग्रा वजन उठा कर स्वर्ण पदक जीता.

इस टूर्नामेंट में 23 राज्यों के कुल 456 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया. स्वर्ण पदक जीत कर आईपीएस अमित सिन्हा अब मंगोलिया के उलन बतोर में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे. मगोलिया में ये टूर्नामेंट इसी साल 8 से 15 अक्टूबर तक होगा. इस उम्र में फिटनेस की यह झलक दिखलाने वाले एडीजी अमित सिन्हा ने युवाओं और बुजुर्गों को एक संदेश तो दे ही दिया है-फिट है तो हिट है.

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 6 0 0 3
Users Today : 11
Users Last 30 days : 558
Total Users : 76003

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *