Nirbhik Nazar

लोस चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा शुरू करेगी वोटर चेतना महाअभियान, प्रत्येक विस मे 10 हज़ार नये वोटर का लक्ष्य हर हाल मे पूरा करेगी बीजेपी : चौहान

देहरादून; भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर निर्णायक कदम आगे बढ़ते हुए वोटर चेतना महाअभियान चलाने जा रही है । इस राष्ट्रव्यापी अभियान में प्रत्येक विधानसभा में 10 हजार नए वोटर बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए व्यापक पैमाने पर हल्द्वानी एवं देहरादून में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, साथ ही बूथ एवं शक्ति केंद्र स्तर पर वोटर कैंप लगाए जाएंगे।

भाजपा राष्ट्रव्यापी अभियान की जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि पार्टी महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक में विस्तार से इसकी रूपरेखा प्रस्तुत की।  उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए रिकॉर्ड मतों के तय लक्ष्य को हर हालत में पूरा करना है।  दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के उत्तराखंड में मौजूद 13 लाख कार्यकर्ताओं के लिए मुश्किल नहीं है । उन्होंने कहा कि उन्हे बैठक में मौजूद सभी के रणनैतिक सामर्थ्य और कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत पर पूरा विश्वास है । उन्होंने जोर देते हुए कहा कि स्वयं के पक्ष में मत प्रतिशत को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचाने के लिए हम सबको मतदान के प्रतिशत को अधिक से अधिक बढ़ाना है जिसके लिए उनकी वोटिंग और उससे उनके जीवन में आने वाले सकारत्मक बदलाव को लेकर जागरूक करना है ।

अजेय कुमार  ने अभियान की रूपरेखा को विस्तार से रखते हुए कहा कि इस पूरे अभियान को प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार एवं देवप्रयाग विधायक  विनोद कंडारी के संयोजन में चलाया जाएगा । उनकी मदद के लिए प्रदेश टीम में कुंदन लटवाल,  विकास परिहार आदि रहेंगे । इसी तरह से जिले स्तर पर 3 से 5 लोगों की टीम बनाई जाएगी और विधानसभा स्तर पर 3 सदस्यीय टीम इस पूरे कार्यक्रम को संचालित करेगी ।  इस संबंध में दो महत्वपूर्ण बैठक का भी आयोजन किया जाएगा जिसके अनुसार 19 अगस्त को हल्द्वानी में कुमायुँ संभाग और 21 अगस्त को गढ़वाल संभाग की बैठक का देहरादून में आयोजन किया जाएगा । इस बैठक सभी जिलों एव्ं विधानसभा के लिए तय समितियां शामिल होंगी । इस अभियान के पहले चरण में 21 से 26 अगस्त तक टीमें तैयार होंगी। उसके उपरांत 26 से 31 अगस्त तक शक्ति केंद्रों एवं बूथ स्तर पर नवीन मतदाता अभियान के लिए कैंप बनाकर पार्टी की तरफ से तय बीएलए 1 और  2  का समन्वय सरकारी बीएलओ के साथ समन्वय बनाते हुए इस अभियान को चलाया जाएगा । इस दौरान तीन तरह के कार्य किए जाएंगे पहला नवीन मतदाता बनाना, दूसरा कोई मतदाता यदि नही है किसी कारणवश तो उसका नाम कटवाना और तीसरा यदि किसी का पता बदला है तो उसे अपडेट कराना है।

चौहान ने कहा कि केंद्र द्वारा प्रत्येक विधानसभा में 10 हजार नए वोटर बनाने का लक्ष्य दिया है जिसे हर हालत पूरा किया जाएगा। बैठक में पार्टी मुख्यालय से प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, सोशल मीडिया प्रभारी नवीन ठाकुर, राजेंद्र सिंह नेगी, अजीत नेगी, करुण दत्ता के साथ वर्चुअल माध्यम से सभी जिलों के प्रभारी, जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री, प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चों के अध्यक्ष, प्रदेश प्रवक्ता समेत अन्य पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए ।

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 6 0 0 4
Users Today : 12
Users Last 30 days : 559
Total Users : 76004

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *