Nirbhik Nazar

छात्रा का भाई बन शिक्षिका से फोन कर कहा- नानी मर गई, छुट्टी देने पर छात्रा को लेकर फरार, जाने कहाँ का है मामला

करनाल: हरियाणा के करनाल में भाई बनकर शिक्षिका को फोन पर नानी मरने की सूचना देकर एक युवक ने नौवीं की छात्रा को स्कूल से बुला लिया, इसके बाद छात्रा को लेकर भाग गया। आरोपी युवक ने शिक्षिका की एक महिला से भी फोन पर बात कराई। उस महिला ने छात्रा की मां बनकर शिक्षिका से बात की। जिसके बाद छात्रा को लेकर युवक भाग गया। छुट्टी के बाद जब छात्रा अपने घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन की। बाद में युवक की हरकतों का पता चला। मामला घरौंडा थानाक्षेत्र का है।

परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी स्कूल गई थी, जब छुट्टी के बाद वह घर नहीं लौटी तो रिश्तेदार और उसकी सहेलियों से जानकारी मांगी मगर कुछ पता नहीं चला। बाद में स्कूल की शिक्षिका से बेटी के बारे में पूछा तो उसने बताया कि छात्रा शुक्रवार सुबह स्कूल पहुंची थी मगर बाद में एक युवक ने फोन कर कहा कि वह छात्रा का भाई बोल रहा है, उनकी नानी की मौत हो गई है। शिक्षिका ने मां से बात कराने को कहा तो उसने एक महिला से भी बात कराई थी। इसके बाद उन्होंने छात्रा को स्कूल से ले जाने की अनुमति दी।

परिजनों ने आरोपी के खिलाफ अपहरण की धाराओं में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी की उम्र महज 14 साल है। योजना के तहत आरोपी उसे अपने साथ ले गया है।

सूट के रुपये लेने गई युवती लापता
वहीं एक मामले में निसिंग थानाक्षेत्र की रहने वाली एक युवती परिजनों से कहकर गई थी कि वह सूट की सिलाई के रुपये लेने जा रही है मगर अभी तक वह घर नहीं लौटी। दो दिन से युवती लापता है। ऐसे में परिजनों की चिंता बढ़ गई है। परिजनों ने युवती की काफी तलाश की मगर युवती के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। परिजनों ने निसिंग थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है।

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro
000000

Live News