Nirbhik Nazar

हरिचरण सिंह ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम द्वारा आयोजित कांफ्रेंस में डॉ.रघुराज सिंह राज्य मंत्री श्रम एवं रोजगार, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इंडियन आइकॉन अवार्ड 2023 से हुए सम्मानित

देहरादून – एब्रोमा टेडेक्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक एवं उत्तराखंड अचीवर्स अवार्ड्स 2023 से सम्मानित हरिचरण सिंह को वर्ष 2023 के लिए इंडियन आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया . यह पुरस्कार उन्हें ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम, नई दिल्ली द्वारा प्रदान किया गया । पुरस्कार समारोह नई दिल्ली के फाइव स्टार होटल लीला एंबियंस के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन हॉल में आयोजित किया गया।भारतीय आइकॉन पुरस्कार भारत के उन लोगों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है और समाज के लिए एक प्रेरणा की मिसाल बने है । हरिचरण सिंह को यह पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ रियल एस्टेट पेशेवर कार्य के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है। हरिचरण सिंह एक निपुण व्यक्ति हैं जिन्होंने साधारण शुरुआत से लेकर पेशेवर सफलता तक कड़ी मेहनत की है। शहरी नियोजन, परिवहन प्रबंधन, शिक्षा और रियल एस्टेट में व्यापक पृष्ठभूमि के साथ, वह हमेशा समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालने और रोजगार सृजन के माध्यम से दूसरों को सशक्त बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

हरिचरण सिंह को यह पुरस्कार मुख्य अतिथि डॉ.रघुराज सिंह राज्य मंत्री श्रम एवं रोजगार, उत्तर प्रदेश सरकार और अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में प्रदान किया गया। संस्था फाउंडर राष्ट्रिय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया की ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम एक राष्ट्रीय संगठन है जो विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए काम करता है। यह संगठन हर साल भारतीय आइकॉन पुरस्कार प्रदान करता है ताकि भारत के उन लोगों को सम्मानित किया जा सके जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है और समाज के लिए एक प्रेरणा बन गए हैं आगे कार्यक्रम समन्वयक एवं ग्लोबल एक्सीलेंस फॉरम के नईम तिर्मिज़ी राष्ट्रीय चेयरमैन, और सक्रिय एडवाइजर डॉ.नयन प्रकाश गाँधी ने बताया की इस भव्य इंडियन एक्सीलेंसी कार्यक्रम में पूरे देश विदेश से विशिष्ठ अतिथि वी. एस. मौर्य जेल अधीक्षक-जिला,नईम तिर्मिज़ी राष्ट्रीय चेयरमैन, डॉ. गौरव गुप्ता वैश्विक अध्यक्ष, अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त असंख्य युवाओ के प्रेरणास्रोत डॉ संदीप मारवाह नोयडा फिल्म सिटी फाउंडर ,श्री विनय चौधरी प्रवक्ता-भाजपा दिल्ली (युवा), निदेशक-इंडियन डायवर्सिफाइड सतत कृषि सहकारिता मंत्रालय (भारत सरकार),माननीय संजय गुप्ता अतिरिक्त अधीक्षक जेल- तिहाड़ जेल, माननीय डॉ. टी. एन. सुरेश कुमार वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक- अंतरिक्ष विभाग इसरो ,डॉ. धनपत सिंह (आर.डी.एस.) खंड विकास अधिकारी-ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग,श्रीमती मीना गुप्ता संस्थापक, सामाजिक कार्यकर्ता ,डॉ. अनिल कुमार छीपा राष्ट्रीय अध्यक्ष-एनएचआरओ, डॉ. टी.एस. क्लेर अध्यक्ष (फोर्टिस हार्ट एंड वैस्कुलर इंस्टीट्यूट) फोर्टिस मेमोरियल,अनुसंधान संस्थान, गुरुग्राम फोर्टिस अस्पताल, डॉ. विनय कपूर मेहरा कुलपति- डॉ. भीम राव रामी अम्बेडकरविश्वविद्यालय, सोनीपत ,डॉ. टी सी ए अनंत सदस्य यूपीएससी, राकेश वर्मा संयुक्त आयुक्त- वित्त मंत्रालय, नई दिल्ली इंद्रजीत घोष ग्लोबल चेयरमैन एमएसएमई-सीसीआईआई नई दिल्ली ,ऋचा वशिष्ठ सदस्य रेलवे- सलाहकार समिति ,भारत सरकार मयंक दत्ता सीईओ, ऑडी दिल्ली साउथ प्रो. नील मणि प्रसाद वर्मा प्रोफेसर एवं कुलपति-बीबीए विश्वविद्यालय लखनऊ डॉ. परिन सोमानी अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता, लेखिका, लेखिकाऔर परोपकारी डॉ. रोहित सक्सैना नेता-भारतीय जनता पार्टी, पूर्व. ग्रुप सीईओ-न्यूज़ डब्ल्यू, अरविंद श्रीनिवासन वर्ष 2023 के सर्वश्रेष्ठ भारतीय सीएफओ,गायत्री प्रिया सर्वश्रेष्ठ भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री,डॉ कार्तिक रमेश उत्कृष्ट राष्ट्रीय अनुसंधान और शैक्षणिक योगदान,डॉ. सी.एस. हिरेमथ स्वास्थ्य सेवा में उत्कृष्ट निस्वार्थ मानवीय सेवा,इंडियन एसोसिएशन ऑफ कार्डियोवास्कुलर थोरेसिक सर्जन सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक और अनुसंधान संगठन – सीटीवीएस,डॉ अमित डी ओझा व्यवसायी, उद्यमी,अभिषेक श्रीवास्तव महाप्रबंधक-ह्यूमन सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स, डिंपाल जयसिंह प्रधान डिजाइनर-टीएससीआईपीएल मुंबई,विनय वर्मा विधायक,डॉ. वीरमणि वेणु गोपाल राव कॉर्पोरेट, वाणिज्यिक और औद्योगिक वास्तु सलाहकार,डॉ. उदय शर्मा शीर्ष प्रबंधन पेशेवर – प्रशासन सुरक्षा & सुरक्षा, स्वर्णिमा मिश्रा सहायक प्रोफेसर और लेखक,संजय सिंह संस्थापक और निदेशक- टीएससी कंसल्टेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड,ओम प्रकाश सोनी सामाजिक कार्यकर्ता,श्रीमती नेहा कुमारी सामाजिक कार्यकर्ता,डॉ. दीपक सूर्यकांत पाटिल,सारण मूर्ति, डॉ अभिषेक भंडारी निदेशक ,गुजरात से सीए फेनिल शाह, हितिका वैशाली जैन आदि अनेको गणमान्य शामिल हुए. हरिचरण सिंह के चयन और सम्मानित होने पर सभी अतिथियों ने बधाइयाँ दी और अग्रिम भविष्य हेतु शुभकामनाये दी .

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 5 9 9 9
Users Today : 7
Users Last 30 days : 554
Total Users : 75999

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *