Nirbhik Nazar

टॉयलेट में ले जाते हो स्मार्टफोन तो हो जाओ सावधान ! हो सकता है नुकसान…?

नई दिल्ली:  आज के दौर में स्मार्टफोन जरूरी है, मगर ये खतरनाक भी है. दरअसल भले ही स्मार्टफोन आपका हर काम चुट्टकियों में कर देता है, लेकिन जब बात आती है आपके सेहत की, तो ये बहुत ज्यादा खतरनाक है. ऐसा ही कुछ खुलासा एक हालिया स्टडी से हुआ है, जहां मालूम चला है कि एक स्मार्टफोन पर Toilet seat से भी 10 गुणा ज्यादा गंदगी होती है. न सिर्फ इतना, बल्कि ये गंदगी आपको बहुत ज्यादा बीमार कर सकती है. चलिए जानते हैं कैसे…

दरअसल इस बारे में अतिरिक्त जानकारी देते हुए इंफेक्शन कंट्रोल स्पेशलिस्ट  Dr. Hugh Hayden ने मामले में कई बड़े खुलासे किए हैं, जिसके मुताबिक फोन पर टॉयलेट सीट से 10 गुणा तक ज्यादा बैक्टेरिया पाए जाते हैं. इसपर हुई एक हालिया रिसर्च ने भी इससे जुड़े कई जानकारी दी है.

असल में इस रिसर्च में बताया गया है कि, 10 में से 6 लोग स्मार्टफोन को टॉयलेट में लेकर जाते हैं. इनमें मुख्य रूप से युवा वर्ग शामिल है. ये लोग टॉयलेट में अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स जैसे  Twitter, Instagram, Facebook इत्यादी का भरपूर इस्तेमाल करते हैं. इनमें से कुछ लोग ऐसे हैं, जो वॉशरूम में करेंट अफेयर्स जैसी चीजें पढ़ते हैं, तो कुछ खास चैट करना ज्यादा पसंद करते हैं.

आगे ये रिसर्च बताती है कि, लोगों की टॉयलेट में ले जाने वाली ये आदते बहुत खतरनाक है. न सिर्फ ये यूजर्स की सेहत पर गंभीर प्रभाव डालती है, बल्कि उनके लिए भी काफी खतरनाक साबित होती है.

मालूम हो कि स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर करीब-करीब 28 दिन तक बैक्टेरिया जीवित रह सकता है, लिहाजा एक बार बैक्टेरिया लगने के बाद अगले 28 दिनों तक यूजर्स पर इसका खतरा मंडराता रहता है.

गौरतलब है कि कई लोग, खाना खाते हुए स्मार्टफोन चलाना पसंद करते हैं. ऐसे में फोन पर मौजूद बैक्टेरिया का खाने में जाने का खतरा कई गुना ज्यादा बढ़ जाता है, जिससे आप गंभीर तौर पर बीमार हो सकते हैं.

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 6 0 0 2
Users Today : 10
Users Last 30 days : 557
Total Users : 76002

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *