Nirbhik Nazar

जमरानी बांध खत्म करेगा यूपी उत्तराखंड की पेयजल समस्या, सीएम धामी ने पीसी कर पीएम मोदी का जताया आभार

देहरादून: केंद्र सरकार ने जमरानी बांध निर्माण को लेकर मंजूरी दे दी है. जिसके बाद आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रेस वार्ता आयोजित की है. इसी बीच उन्होंने कहा कि जमरानी बांध निर्माण के बाद उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सिंचाई और पेयजल की समस्या खत्म होगी. साथ ही दोनों राज्यों के कई गांव रोशनी से जगमग होंगे.

1975 से अधर में लटकी थी जमरानी बांध परियोजना

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जमरानी बांध परियोजना 1975 से स्वीकृति के चलते अटकी हुई थी. इस परियोजना के लिए जल शक्ति मंत्रालय समेत पीएम से भी अनुरोध किया गया था. जिसके बाद इस परियोजना की राह खुली. उन्होंने कहा कि जमरानी बांध परियोजना निर्माण की कुल लागत में से 90 फीसदी हिस्से के रूप में भारत सरकार ने 1730.20 करोड़ की स्वीकृति पीएमकेएसवाई के तहत दे दी है.

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पेयजल समस्या होगी खत्म

10 फीसदी हिस्सा उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच पहले हो चुके एमओयू के तहत वहन किया जाएगा. इस परियोजना के तहत हर साल 42 एमसीएम पेयजल की सुविधा मिलेगी. साथ ही 63 मिलियन यूनिट जल विद्युत उत्पादन का भी प्रावधान है. उन्होंने कहा कि पीएम जब भी उत्तराखंड आते हैं, तो उत्तराखंड वासियों के लिए एक उत्सव जैसा होता है.

हेमकुंड साहिब और केदारनाथ रोपवे का काम होगा शुरू

सीएम ने कहा कि 2 दिसंबर 2021 को जब पीएम उत्तराखंड आए थे, उस दौरान लखवाड़ योजना के लिए अनुरोध किया गया था. जिसके बाद 30 दिसंबर को इस परियोजना को भी मंजूरी मिल गई थी. उन्होंने कहा कि तमाम योजनाएं जो लटकी हुई थीं, पीएम मोदी के नेतृत्व में उनको मंजूरी मिली है. साथ ही हल्द्वानी को स्मार्ट सिटी के रूप में बनाने के लिए 1600 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है. हेमकुंड साहिब और केदारनाथ रोपवे का काम भी जल्द शुरू हो जाएगा.

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 4 8 5 9
Users Today : 5
Users Last 30 days : 486
Total Users : 74859

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *