Nirbhik Nazar

उत्तराखंड में IAS और PCS अधिकारियों के बंपर तबादले, उत्तरकाशी के डीएम बदले गए, देखें पूरी लिस्ट

देहरादून: उत्तराखंड में आईएएस और पीसीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव करते हुए विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर नई जिम्मेदारियां दी गई हैं. इसमें खास तौर पर उत्तरकाशी जिले में जिलाधिकारी रहे अभिषेक रुहेला को हटाया गया है. उनकी जगह अब मेहरबान सिंह बिष्ट को उत्तरकाशी के जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है.

आईएएस अधिकारी हरिश्चंद्र कांडपाल से उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण उधमसिंह नगर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को हटाते हुए निदेशक सेवायोजन हल्द्वानी की जिम्मेदारी दी गई है. रवनीत चीमा को अब अपर सचिव श्रम और कृषि से हटाकर अपर सचिव पशुपालन और मत्स्य की जिम्मेदारी दी गई है.

वहीं, विशाल मिश्रा को मुख्य विकास अधिकारी उधमसिंह नगर से हटाते हुए मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल के लिए भेजा गया है. उधर, अब तक मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल की जिम्मेदारी देखने वाले आईएएस अधिकारी मनीष कुमार को मुख्य विकास अधिकारी उधमसिंह नगर की जिम्मेदारी मिली है.

पीसीएस अधिकारियों के तबादले

इसी तरह 12 पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले हुए हैं. जबकि एक स्थानापन्न डिप्टी कलेक्टर की जिम्मेदारी में भी बदलाव हुआ है. पीसीएस मोहन सिंह बर्निया को सचिव मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण से हटाकर अब अपर आयुक्त आबकारी दिया गया है. जय भारत सिंह को संयुक्त मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी मिली है.

पंकज कुमार उपाध्याय को कुमाऊं मंडल विकास निगम में महाप्रबंधक बनाया गया है. युक्त मिश्रा को उपसचिव उत्तराखंड सूचना आयोग जिम्मेदारी मिली है. कौस्तुभ मिश्र को सचिव जिला विकास प्राधिकरण उधम सिंह नगर का अतिरिक्त सुधार दिया गया. अब्ज प्रसाद वाजपेयी को सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी बनाया गया है.

पीसीएस रिचा सिंह को अपर निदेशक प्रशिक्षण निदेशालय हल्द्वानी भेजा गया. कुसुम चौहान को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार बनाया गया. तुषार सैनी डिप्टी कलेक्टर नैनीताल बनाए गए हैं. कुमकुम जोशी डिप्टी कलेक्टर देहरादून की जिम्मेदारी पर लाई गई हैं. वहीं, पीसीएस चंद्रशेखर को डिप्टी कलेक्टर चमोली बनाकर भेजा गया है. भगत सिंह फोनिया को डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग बनाया गया.

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 3 6 0 4
Users Today : 8
Users Last 30 days : 824
Total Users : 73604

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *