Nirbhik Nazar

‘हैलो, CBI अफसर बोल रहा हूं… तुम्हारे बेटे ने रेप किया है’, यूपी के Basti में पिता को फोन कर साइबर ठग ने ऐंठ लिए रुपये, आप रहें सावधान…

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक साइबर ठग ने CBI अफसर बनकर पीड़ित से करीब डेढ़ लाख रुपये ठग लिए. ठग ने पीड़ित पिता को फोन कर कहा कि CBI अफसर बोल रहा हूं, तुम्हारा बेटा रेप केस में फंस गया है, अगर उसे बचाना चाहते हो तो ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर दो. घबराहट में ठगों के झांसे में आकर पीड़ित ने उसके नंबर पर पैसे भेज दिए. जब तक उसे सच्चाई पता चलती तब तक बहुत देर हो चुकी थी. साइबर ठग ने वारदात को अंजाम देकर फोन ऑफ कर लिया. फिलहाल, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एफआआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि बस्ती जिले में साइबर ठगों ने CBI अफसर बन बेटे को रेप का आरोपी बताकर पीड़ित पिता से 1.37 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली. यह घटना मुंडेरवा थानाक्षेत्र के कुरियार गांव की है. ठगी के शिकार बने रामरक्षा की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

पीड़ित रामरक्षा ने बताया कि ठगों ने उन्हें धमकाया तो वह डर गए. इस दौरान उसने बेटे को रेप केस से बचाने के लिए अलग-अलग तीन अकाउंट नंबर देकर फोन-पे के जरिए 1 लाख 37 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए. खुद को क्राइम ब्रांच और CBI अधिकारी बताते हुए कहा कि “तुम्हारे बेटे को नोएडा स्थित उसके कॉलेज से लाकर रेप केस के मामले में बंद किया गया है. यदि अपने बेटे को छुड़ाना चाहते तो रुपये की व्यवस्था करो.”

डरवश रामरक्षा ने ठग नीतीश कुमार व राजू अंसारी के फोन-पे नंबर पर रुपये भेज दिए. पैसे देने के बाद रामरक्षा ने अपने बेटे से बात करने की कोशिश की तो उससे संपर्क नहीं हुआ. बाद में उनके बेटे ने कॉल बैक किया तब जाकर ठगी का पता चला.

एक और ठगी का केस

वहीं, दूसरा मामला रुदौली थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां एक पिता से उसके बेटे के किडनैपिंग की बात कहकर डेढ़ लाख रुपये ठग लिए गए. साइबर ठगों ने हाईस्कूल के एक बच्चे के पिता को फोन किया और कहा कि आपका बच्चा किडनैप हो गया है और हूबहू उसकी ही आवाज सुनाकर पिता को धमकाया कि अगर पैसे नहीं दोगे तो तुम्हारे बच्चे की हत्या कर दी जाएगी.

इसके बाद घबराकर बच्चे के पिता ने साइबर ठग को आनन-फानन में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद जब उन्होंने कुछ देर बार अपने बेटे को फोन किया तो उसने बताया कि वह तो बिल्कुल ठीक है और एग्जाम में बैठे होने के कारण मोबाइल बंद कर दिया था. जिसके बाद पीड़ित ने स्थानीय थाने में जाकर एफआईआर दर्ज कराई मगर अभी इस मामले में भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

बस्ती के अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में अपराधियों के अपराध का तरीका बदल रहा है. अब अपराधी फोन के माध्यम से भोले-भाले लोगों को बरगलाकर उनसे पैसे ऐंठ रहे हैं. साइबर अपराधियों से निपटने के लिए पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान चला रही है. हालांकि, लोगों को अभी और जागरूक होने की जरूरत है ताकि उनके साथ कोई भी साइबर अपराध न कर सके. जहां तक इन दोनों घटनाओं की बात है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है.

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 0 3 8 9
Users Today : 17
Users Last 30 days : 627
Total Users : 70389

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *