Nirbhik Nazar

दुखद ! आर्ट की टीचर से परेशान होकर 13 साल के छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लगाए संगीन आरोप

मुंबई: महाराष्ट्र के कल्याण इलाके में एक दुखद घटना सामने आई है। जहां 8वीं कक्षा के एक 13 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र का नाम विग्नेश प्रमोद कुमार पात्रो है। घटना रविवार शाम सवा सात बजे की है, जब विग्नेश ने यह कदम उठाया।

छात्र ने सुसाइड नोट में महिला टीचर का लिखा नाम

विग्नेश ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि वह स्कूल में आर्ट पढ़ाने वाली दीपिका नाम की महिला टीचर और स्कूल के अन्य छात्रों की प्रताड़ना से वह बेहद परेशान था। उसने लिखा कि वह टीचर और एक साथी के मानसिक दबाव और उत्पीड़न को सहन नहीं कर पाया। इसके कारण उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

परिजनों ने न्याय की मांग की

13 साल के स्कूली छात्र की आत्महत्या की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोग और स्कूल प्रशासन इस घटना से हैरान हैं। मृतक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वे इस घटना से बेहद आहत और शोकाकुल हैं। उन्होंने न्याय की मांग की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील भी की है।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। सुसाइड नोट के आधार पर संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है। इस घटना ने एक बार फिर से स्कूलों में छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और उत्पीड़न के मुद्दे को उजागर कर दिया है।

इस स्कूल में पढ़ता है मृतक छात्र

आत्महत्या करने वाला युवक कल्याण पूर्व आइडियल स्कूल का छात्र है। हालांकि, सुसाइड नोट में बच्चे ने स्कूल का नाम नहीं लिखा है। लेकिन छात्र के परिजन ने बताया कि वह आयडियल स्कूल में पढ़ता था।

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro
000000

Live News