Nirbhik Nazar

केदारनाथ उपचुनाव से पहले सीएम धामी ने की बड़ी घोषणाएं, इन 14 मांगों को भी घोषणाओं में किया शामिल

देहरादून: केदारनाथ विधानसभा सीट से विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद से खाली चल रही सीट पर उपचुनाव होना है. संभावना जताई जा रही है कि नवंबर महीने में इस सीट पर उपचुनाव कराया जा सकता है. उससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारघाटी समेत रुद्रप्रयाग जिले के लिए 25 बड़ी घोषणाएं की थी. वहीं, केदारनाथ क्षेत्र की स्थानीय जनता के 14 मांगों को भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी घोषणाओं में शामिल कर लिया है. केदारघाटी समेत रुद्रप्रयाग जिले के लिए कुल 39 घोषणाओं को मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल किया गया है.

केदारनाथ विधायक सीट से विधायक रही शैलारानी रावत के निधन पर सीएम धामी ने केदारनाथ क्षेत्र की जनता से वादा किया था कि जब तक वहां उपचुनाव नहीं हो जाता तब तक वो खुद वहां का विधायक बनकर काम करेंगे. ऐसे में सीएम धामी ने केदारघाटी समेत, तल्ला नागपुर, कालीमठ घाटी, मध्यमहेश्वर घाटी के लिए भी तमाम विकास योजनाओं की घोषणा की है. वहीं, सचिव मुख्यमंत्री विनय शंकर पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री ने रुद्रप्रयाग जिले के लिए की गई 25 घोषणाओं के अलावा 14 अन्य घोषणाओं को मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल किया है. बता दें कि केदारनाथ विधानसभा सीट के उपचुनाव से पहले बीजेपी लोगों को साधने में जुट गई है. बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट गंवाने के बाद बीजेपी इस सीट को अपनी झोली में डालने के लिए रणनीतिक तरीके से कार्य कर रही है.

इन 14 घोषणाओं को किया गया शामिल

मणिगुहा में नन्दाबाड़ी से सरकारी अस्पताल को जोड़ते हुए धौनिक तक 2 किमी सड़क का निर्माण किया जाएगा

मचकण्डी से सौर भूतनार्थ (अगस्तमुनि) मन्दिर तक 3 किमी मोटर मार्ग निर्माण

बासवाडा जलई किरधू गौर कण्डारा (अगस्तमुनि) द्वितीय चरण मोटर मार्ग निर्माण कार्य

केदारनाथ विधान सभा के तहत अंधेरगढ़ी से धार तोलियों मोटर मार्ग के सुधारीकरण और डामरीकरण

ऊखीमठ आन्तरिक मोटर मार्ग से किमाडा तक मोटर मार्ग का सुधारीकरण और डामरीकरण का कार्य

त्यूंग बैण्ड से नहरा-कुण्डलिया मोटर मार्ग (1.78 किमी) का सुधारीकरण और डामरीकरण का कार्य

उनियाणा से किरमोडी पौल्दी द्वणी होते हुए कालीशिला 06 किमी मोटर मार्ग निर्माण

गोण्डार बंडतोती मोरखण्डा नदी पर पुल का निर्माण कार्य किया जाए

चौमासी से खाम रेकाधार से केदारनाथ पैदल ट्रैकिंग मार्ग का अवशेष किया जाए

वासवाड़ा मोहनखाल मोटर मार्ग का चौड़ीकरण व डामरीकरण का कार्य

आपदा ग्रस्त ग्राम सभा किणझाणी का विस्थापन किया जायेगा

सांणेश्वर मन्दिर सिल्ला बमड़ गांव (अगस्तमुनि) का सौन्दर्गीकरण का कार्य किया जाए

पठालीधार (अगस्तमुनि) में खेल मैदान का निर्माण कार्य किया जाए

अगस्तमुनि राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य किया जाए

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 4 4 5 2
Users Today : 8
Users Last 30 days : 334
Total Users : 74452

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *