Nirbhik Nazar

हरिद्वार मे ढोंगी बाबा गिरफ्तार : असली महंत की हत्या कर नकली को बैठाया, 10 करोड़ में कर दी आश्रम की डील, लाश को गंगा में फेंका

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में करोड़ों की संपत्ति के लिए संत की हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. संत बीते चार महीने से लापता हैं. पुलिस को अभीतक संत की लाश नहीं मिली है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पूछताछ में हत्या कर लाश को गंगा में फेंकने की बात कबूल की है. बता दें कि, पुलिस ने शिकायत मिलने के 24 घंटे के अंदर ही इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर दिया.

शिष्य ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने प्रेस वार्ता कर इस पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि एक कपड़ा बेचने वाले ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस पूरा साजिश को रचा था. एसएसपी के मुताबिक, दरअसल, बीते 4 महीने से महंत का फोन स्विच ऑफ आ रहा था और उनकी कोई खबर नहीं होने पर महंत के एक शिष्य रुद्रानंद (निवासी रायवाला गौरी गीता आश्रम बिरला मंदिर देहरादून) ने 17 अक्टूबर को हरिद्वार पुलिस को महंत की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी, जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ.

चार महीने से लापता थे गोविंद दास

रुद्रानंद ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया था कि उनके गुरू महंत गोविंद दास (शिष्य बिशम्बर दास महाराज निवासी श्रद्धा भक्ति आश्रम ज्ञानलोक कॉलोनी कनकख हरिद्वार) बीती 15 जून से लापता हैं. रुद्रानंद की शिकायत के अनुसार, महंत गोविंद दास इसी साल जून महीने में धर्म प्रचार के लिए हरिद्वार आश्रम से राजस्थान गए थे, लेकिन फिर कभी वापस नहीं लौटे.

नए बाबा पर गया शक

कनखल थाना पुलिस ने महंत गोविंद दास की गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आश्रम के कार्यकर्ता मनीषानंद, शोभित व गुमशुदा महंत के परिचितों से पूछताछ की तो पता चला कि इसी साल जून महीने से आश्रम में एक नया बाबा आया है, जिसको पहले कभी देखा नहीं गया. पुलिस को भी बाबा पर शक हुआ. शक के आधार पर पुलिस ने नए बाबा राम गोपाल से पूछताछ शुरू की.

पुलिस के मुताबिक, पहले तो राम गोपाल ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन बाद में वो टूट गया और उसने सारा सच पुलिस के सामने उगल दिया. पुलिस के मुताबिक, राम गोपाल ने कबूल किया है कि उसके साथियों ने ही महंत गोविंद दास की हत्या की है.

कपड़े बचने वाला निकाला मास्टरमाइंड

पुलिस की जांच में सामने आया कि इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड अशोक है, जो फरवरी 2024 में आश्रम आया था. अशोक आश्रम और आसपास के इलाकों में कपड़ा बेचने आता था. इस दौरान वो कभी-कभी आश्रम में रूक जाया करता था. तभी उसकी मुलाकात बाबा गोविंद दास से हुई थी. अशोक बाबा को साल 2021 से जनता था. इसी कारण वह लगभग करीब 3 माह आश्रम में रुक कर भी गया था.

मुख्य आरोपी अशोक समय-समय पर अपने दोस्त ललित, सौरभ व प्रदीप को आश्रम में बुलाता रहता था. इस दौरान इन्होंने आश्रम के महंत के उत्तराधिकारी न होने व शहर के बीचोंबीच स्थित आश्रम की बेशकीमती संपत्ति के बारे में काफी जानकारी जुटाई. जानकारी जुटाने के बाद आशोक वापस गया और अपने साथी ललित, सौरभ व प्रदीप के साथ महंत गोविंद दास का मारने की पूरी साजिश रची. चारों की नजर महंत गोविंद दास के आश्रम और संपत्ति पर थी.

आश्रम में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों हटाया

पुलिस के मुताबिक, चारों आरोपियों ने सबसे पहले आश्रम में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को हटाया. इसके बाद मौका देखकर एक जून 2024 को सबसे पहले महंत राम गोविंद दास को नशे का इंजेक्शन लगाकर बेहोश किया. फिर गला घोंटकर गोविंद दास की हत्या कर दी. इसके बाद आरोपियों ने किराए की स्कूटी ली और शव को कट्टे में रखकर गंगा नदी में फेंक दिया.

महंत की हत्या के बाद मास्टरमाइंड अशोक ने तीन जून को अपने किसी परिचित फर्जी बाबा राम गोपाल नाथ को रुपयों का लालच देकर आश्रम की निगरानी के लिए बुलाया. महंत की हत्या के बाद मुख्य आरोपी अशोक ने आश्रम से जुड़े सेवादारों व महंत के परिचितों को यह कहकर गुमराह किया कि महंत जी धर्म प्रचार के लिए अयोध्या गए हैं इसलिए आश्रम की देखभाल के लिए नए बाबा को रखा गया है. वहीं, अशोक ने फर्जी बाबा को भी अंधेरे में रखा और उससे भी सभी को यही जवाब देने को कहा.

बाबा राम को भी लग गई थी महंत के मौत की खबर

पुलिस ने मुताबिक बाद में फर्जी बाबा राम गोपाल को भी महंत के हत्या के बारे में पता लग गया था, लेकिन समय-समय पर मिल रहे खर्च और आश्रम बेचकर हिस्से में आने वाले मोटे मुनाफे के लालच में वो चुपचाप बैठा रहा और इस बात को दबाए रखा. पुलिस की जांच में कुल 6 आरोपी सामने आए हैं. चार गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि दो की तलाश जारी है.

करोड़ों की संपत्ति हड़पने का था सपना

हत्या के बाद महंत की लगभग 50 लाख की एफडी, चेक बुक, मोबाइल फोन व अन्य दस्तावेज अशोक अपने साथ ले गया था. वो लोगों को गुमराह करने के मकसद से मृतक महंत के मोबाइल में अलग-अलग सिम डाल रहा था. इसके साथ ही जून से लेकर अभीतक मुख्य आरोपी महंत के बैंक अकाउंट चेक से फर्जी हस्ताक्षर कर करीब 10 लाख रुपए भी निकाल भी चुका है. वहीं संजीव त्यागी के साथ मिलकर अशोक फर्जी वसीहतनामा बनाकर आश्रम को दस करोड़ रुपए में बेचने की तैयारी में था.

ये हुई बरामदगी

आरोपी के पास से 16 लाख रुपए की एफडी के मूल कागजात बरामद हुए हैं, जिनको ये कैश कराने की फिराक में घूम रहा था. इसके साथ ही दो चेक बुक और फर्जी वसीहतनामें की फोटोकॉपी बरामद हुई है. आरोपियों की निशानदेही पर वारदात के दौरान इस्तेमाल इंजेक्शन व नशीली गोली का पैकेट बरामद किया गया है.

ये चार आरोपी गिरफ्तार हैं, दो की तलाश जारी-

  1. अशोक कुमार (पुत्र रघुवीर सिंह मकान नंबर 57 गली नंबर 02 दुर्गापुरी एक्टेंशन शहादरा थाना ज्योतिनगर दिल्ली).
  2. ललित (पुत्र दिनेश शर्मा निवासी पृथ्वी विहार नियर एफसीआई गोदाम मेरठ रोड थाना 32 सेक्टर करनाल).
  3. संजीव कुमार त्यागी (पुत्र शरदचंद निवासी मुण्डेत थाना मंगलौर हरिद्वार).
  4. योगी रामगोपाल नाथ उर्फ गोपाल सिंह (पुत्र स्व. मनफूल सिंह निवासी ग्राम कोहरा थाना सजेती तहसील घाटमपुर जिला कानपुर नगर 78 उप्र)

ये सभी आरोपी 10वीं व 12वीं पास हैं. मुख्य आरोपी अशोक कपड़ों का काम कर रहा था. अशोक साल 2004 में बाइक चोरी के मामले में व आरोपी ललित हरियाणा करनाल से ज्वैलर्स लूट मामले में जेल जा चुका है.

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 4 9 8 4
Users Today : 6
Users Last 30 days : 466
Total Users : 74984

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *