ब्यूरो रिपोर्ट
देहारादून: भाजपा के मुख्य प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने बताया कि आज तीन बजे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत मीडिया के सामने आएंगे। त्रिवेंद्र सिंह रावत मंगलवार को दोपहर चार बजे उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्या से मुलाकात करेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मुलाकात के दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। इससे पहले सीएम त्रिवेंद्र रावत के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उनके स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। सीएम रावत ने भी कार्यकर्ताओं का अभिवादन कर उनका आभार भी जताया। इसके बाद सीएम सीधे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। यहां उनके साथ विधायक मुन्ना सिंह चौहान और महापौर सुनील उनियाल गामा भी मौजूद हैं। यहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के पक्ष में नारेबाजी की जा रही है। आवास में मुख्यमंत्री के कई समर्थक मौजूद हैं।
आपको बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र को गैरसैंण में महिला दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करनी थी, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व के बुलावे पर उन्हें गैरसैंण की बजाय सुबह 11 बजे दिल्ली रवाना होना पड़ा। सूत्रों के मुताबिक कोर ग्रुप की बैठक की रिपोर्ट रमन सिंह व दुष्यंत कुमार गौतम ने पार्टी नेतृत्व को सौंपी। इसी के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र को दिल्ली बुलाया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से देर रात मुलाकात की थी। करीब 50 मिनट तक चली बैठक के दौरान नड्डा से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने सारे सियासी घटनाक्रम के बारे में चर्चा की थी। वहीं, उत्तराखंड के भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि सीएम अच्छा काम कर रहे हैं। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है। इस तरह से उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाना ठीक नहीं है। वहीं, विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने भी सीएम और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मुलाकात के बाद सीएम के प्रति असंतोष संबंधी खबरों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि सीएम के खिलाफ कोई असंतोष नहीं है
ज तीन बजे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत मीडिया के सामने आएंगे। त्रिवेंद्र सिंह रावत मंगलवार को दोपहर चार बजे उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्या से मुलाकात करेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मुलाकात के दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। इससे पहले सीएम त्रिवेंद्र रावत के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उनके स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। सीएम रावत ने भी कार्यकर्ताओं का अभिवादन कर उनका आभार भी जताया। इसके बाद सीएम सीधे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। यहां उनके साथ विधायक मुन्ना सिंह चौहान और महापौर सुनील उनियाल गामा भी मौजूद हैं। यहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के पक्ष में नारेबाजी की जा रही है। आवास में मुख्यमंत्री के कई समर्थक मौजूद हैं।
आपको बता दें कि सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र को गैरसैंण में महिला दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करनी थी, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व के बुलावे पर उन्हें गैरसैंण की बजाय सुबह 11 बजे दिल्ली रवाना होना पड़ा। सूत्रों के मुताबिक कोर ग्रुप की बैठक की रिपोर्ट रमन सिंह व दुष्यंत कुमार गौतम ने पार्टी नेतृत्व को सौंपी। इसी के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र को दिल्ली बुलाया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से देर रात मुलाकात की थी। करीब 50 मिनट तक चली बैठक के दौरान नड्डा से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने सारे सियासी घटनाक्रम के बारे में चर्चा की थी। वहीं, उत्तराखंड के भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि सीएम अच्छा काम कर रहे हैं। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है। इस तरह से उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाना ठीक नहीं है। वहीं, विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने भी सीएम और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मुलाकात के बाद सीएम के प्रति असंतोष संबंधी खबरों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि सीएम के खिलाफ कोई असंतोष नहीं है