Nirbhik Nazar

UCC को लेकर एक कदम और आगे बढ़ी धामी सरकार, मॉक ड्रिल में पास हुआ वेब पोर्टल, विभिन क्षेत्रों से दर्ज हुए 3500 डमी आवेदन, 24 जनवरी को होगा अगला अभ्यास

देहरादून: उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किए जाने को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. इसी कड़ी में सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया. जबकि, सीएससी स्तर पर 24 जनवरी को मॉक ड्रिल किया जाएगा. इसके अलावा कुछ क्षेत्रों में रजिस्ट्रार और उप-रजिस्ट्रार उपयोगकर्ता खातों के बीच मैपिंग में खामियां देखी गई. ऐसे में आईटीडीए ने इन दिक्कतों को दूर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

यूसीसी पोर्टल पर 7,728 अधिकारी आईडी बनी

ये मॉक ड्रिल पोर्टल के ऑफिशल लॉन्च से पहले पोर्टल की संचालन क्षमता को जांचने और परखने के लिए किया गया. मॉक ड्रिल के दौरान करीब 3,500 से ज्यादा नागरिकों (डमी आवेदन) ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया. साथ ही करीब 200 डमी आवेदनों पर उप-रजिस्ट्रार और रजिस्ट्रार की ओर से कार्रवाई की गई. साथ ही यूसीसी पोर्टल पर 7,728 अधिकारी आईडी भी बनाई गई.

संचालन से जुड़ी चुनौतियों को चिन्हित करना मॉक ड्रिल का उद्देश्य

अधिकारियों के अनुसार, मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य यूसीसी पोर्टल की लॉन्चिंग से जुड़े तकनीकी दिक्कतों और संचालन से जुड़ी चुनौतियों को चिन्हित करना था. ऐसे में मॉक ड्रिल के दौरान तमाम बिंदुओं पर ध्यान दिया गया. नागरिक मॉड्यूल, विशेष रूप से आधार-सक्षम पंजीकरण प्रक्रिया में कुछ मामूली तकनीकी समस्याओं को चिन्हित किया गया है.

पोर्टल के वर्कफ्लो को बेहतर करने में मिली मदद

अधिकारियों के अनुसार, मॉक ड्रिल की वजह से पोर्टल के वर्कफ्लो को और अधिक बेहतर करने में मदद मिली है, जिससे आवेदनकर्ता, रजिस्ट्रेशन से लेकर अंतिम स्वीकृतियों तक की सभी प्रक्रियाएं और अधिक बेहतर हो सकें. ऐसे में आईटीडीए यूसीसी पोर्टल के परफॉर्मेंस को बेहतर करने के साथ-साथ दिक्कतों को दूर करने पर काम किया जा रहा है, ताकि जनता को बेहतर अनुभव और बेहतर सेवा मिल सके.

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 5 8 7 9
Users Today : 8
Users Last 30 days : 507
Total Users : 75879

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *