पटना ब्यूरो
पटना:बिहार के एक IPS अधिकारी को पश्चिम बंगाल का नया डीजीपी बनाया गया है। बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने राज्य के पुलिस प्रमुख को हटाकर नीरज नयन पांडेय को नया डीजीपी बनाया है। वह पश्चिम बंगाल कैडर के 1987 बैच के आईपीएस अफसर हैं। मूल रूप से छपरा के रहने वाले नीरज नयन पांडेय पर पश्चिम बंगाल में चुनाव की अहम जिम्मेवारी है। मांझी प्रखंड के दाउदपुर थाना स्थित शीतलपुर गांव निवासी कपिल पांडे के पुत्र नीरज नयन पांडेय पश्चिम बंगाल पुलिस के महानिदेशक बनाए गए हैं। वर्तमान में वह डीजी (प्रशासनिक) पद पर कार्यरत थे। चुनाव आयोग ने अपने पत्र में कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के बाद राज्य के वर्तमान डीजीपी का तबादला करने का फैसला किया गया है। नीरज नयन पांडेय तब चर्चा में आए थे, जब केंद्र सरकार और ममता बनर्जी के बीच मतभेद हुआ था। उस समय नीरज नयन समेत तीन अधिकारियों को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाना था, लेकिन केंद्र और बंगाल सरकार के बीच टकराव के कारण यह संभव नहीं हो सका था।
गांव में खुशी का माहौल
मांझी प्रखंड के शीतलपुर गांव के निवासी नीरज नयन पांडे को चुनाव आयोग द्वारा कुशल कार्य को देखते हुए पश्चिम बंगाल के आईजी पी से डीजीपी बनाएं जाने पर सारण जिला में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। उनके पैतृक गांव शीतलपुर गांव के पूर्व मुखिया कमलेश द्वेदी ने कहा कि यह बहुत ही गौरवान्वित करने वाली बात है। आजादी के बाद अब तक इस गांव का एक भी बेटा इतने बड़े ओहदे पर कभी नहीं पहुंचा है। पूरे गांव के लोग खुशी मना रहे हैं। लोगों को आशा है कि हमारे गांव का लाल नीरज नयन पांडे जो कि अब पश्चिम बंगाल का DGP नियुक्त हो गया वो बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को बेहतर शांतिपूर्ण तरीके से करवाने में कामयाब होगा और अपने गांव और राज्य का नाम रौशन करेगा।