ब्यूरो रिपोर्ट
धनबाद: जिला धनबाद के कोयलांचल क्षेत्र में मजदूरों के नेता छोटन सिंह का कल देर रात निधन हो गया वह किडनी की बीमारी से परेशान चल रहे थे ।छोटन सिंह का निधन कुमाधुबी स्थित उनके सरकारी आवास पर हुआ । उनके निधन का समाचार सुनकर कोयलांचल क्षेत्र में गम का माहौल व्याप्त हो गया है। उनके शुभचिंतक लंबे समय तक साथ रहने वाले एल डी झा ने बताया कि उनके निधन से कोयलांचल को भारी क्षति हुई है एक मजदूर नेता के रूप में उन्होंने क्षेत्र में कई बार मजदूरों के हित में कार्य किया था ।
नेताओं ने कहा कि छोटन बाबू लोकप्रिय नेता थे। उन्होंने लम्बे अरसे तक मजदूरों एवं जनता की सेवा की श्री झा ने कहा कि मन व्यथित है। छोटन बाबू का अचानक जाना मजदूर वर्ग के लिए अपूरणीय क्षति है। उमाशंकर शर्मा ने कहा कि अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई असंभव है। रविंद्र सिंह ने कहा कि खबर सुनकर मन बेचैन है।जनता दल यूनाइटेड से चुनाव भी लड़े थे, जनहित में कुमाधुबी स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के लिए लंबे समय तक आंदोलनरत रहे मजदूरों के हित में लड़ाई लड़ते रहे ।