Nirbhik Nazar

पेयजल निगम के पूर्व एमडी भजन सिंह की जांच जल्द पूरी करे सरकार : त्रिवेन्द्र पंवार (यूकेडी)  

ब्यूरो रिपोर्ट

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के गढ़वाल मंडल प्रभारी एवं संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि उत्तराखंड पेयजल निगम के पूर्व प्रबंध निदेशक भजन सिंह ने अपने पद पर रहकर जमकर भ्रष्टाचार किया है, यह किसी से छुपा नहीं है। इनके द्वारा राज्य में भ्रष्टाचार कर आर्थिक अपराध कर अपने लिए अकूत संपत्ति अर्जित कर ली गई है। उन्होंने कहा कि हमने भजन सिंह के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की थी लेकिन सरकार एक कमेटी के जरिये जांच करा रही है। “उत्तराखंड क्रांति दल को प्राप्त साक्ष्यों का अवलोकन करने से प्रथम दृष्टया यह उजागर हो गया था कि भजन सिंह राज्य का अपराधी है। इनके खिलाफ सीबीआई जांच आवश्यक है। भजन सिंह का भ्रष्टाचार करने के लिए एक बड़ा नेटवर्क है। इसलिए फिलहाल सरकार जो जांच भी भजन सिंह के खिलाफ करा रही रही वह जल्द से जल्द पूरी कराए ताकि भजन के काले चिट्ठे उजागर हो सकें।

उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता में पंवार ने भजन सिंह पर लगाए थे ये आरोप

भजन सिंह द्वारा अपनी पत्नी एवं बेटे के नाम से ज्योति सोलर पावर जेनरेशन प्राइवेट लिमिटेड फर्म खोली गई हैं, साथ ही अपने खातों में पैसे को ट्रांसफर करने के लिए बेनामी फर्म खोलकर अपनी पत्नी के खाते में लाखों रुपए जमा कराए गए हैं।इनकी पत्नी के खाते में लगभग एक करोड़ रूपया जमा किया गया है।जबकि जिस फर्म द्वारा यह पैसे का लेनदेन किया गया है वह पूर्णता फर्जी फर्म है।

भजन सिंह ने अपने चहेतों को निविदा आवंटन करने के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी गाइड लाइनओं का भी उल्लंघन करते हुए मसूरी में 250 करोड़ के कार्यों का आवंटन अपने चहेतों को कर दिया। साथ ही 2005 एवं 2007 में इनके द्वारा भर्ती घोटाला किया गयाहै ,जिसमें राज्य के बाहरी व्यक्तियों को आरक्षण का लाभ देकर उनको भर्ती किया गया है एवं राज्य के अंदर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियोंवंचित किया गया जो क्षमा करने योग्य अपराध नहीं है।

इनके द्वारा महत्वकांक्षी योजना नमामि गंगे में जबरदस्त भ्रष्टाचार किया गया है। नमामि गंगे के पैसों का दुरुपयोग करते हुए इन्होंने कई हवाई यात्राएं की ,जिसका भुगतान नमामि गंगे से कर दिया गया। इनके द्वारा प्रतिवर्ष 50 हवाई यात्राएं करना अपने आप में संदेह पैदा करता है।इससे प्रतीत होता है कि भजन सिंह द्वारा राज्य के बाहर एवं देश की बाहर भी संपत्तियों का अर्जन किया गया है। इस इनके घोटालों की सूची सैकड़ों में पहुंच गई है।

सवाल यह पैदा होता है कि राज्य की जनता के सामने ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों की 100 से अधिक सूची उजागर होने के बाद भी सरकार को भ्रष्टाचार नहीं दिखाई दे रहा है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि भजन सिंह सरकार में कुछ लोगों को अपना भ्रष्टाचारी काला चश्मा समय-समय पर देते रहे हैं। जिस कारण सरकार को भ्रष्टाचार दिखाई नहीं दे रहा है।

वहीं अब यूकेडी के केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय, का भी कहना है की भजन सिंह के संबंध मे जो भी जांच सरकार करा रही है वो जल्दी पूरी की जाये ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके और भजन सिंह के चहरे से नकाब उतार सके।

nirbhiknazar
Author: nirbhiknazar

Live Cricket Score
Astro

Our Visitor

0 7 5 9 9 9
Users Today : 7
Users Last 30 days : 554
Total Users : 75999

Live News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *