ब्यूरो रिपोर्ट
नई दिल्ली: लोकसभा में गुरुवार को परिवहन और सड़क यातायात मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा ऐलान किया है। केंद्रीय मंत्री ने अपने बयान से साफ कर दिया कि अगले एक साल के भीतर सरकार टोल बूथ को खत्म करने की योजना पर काम कर रही है, जिससे आने वाले वक्त में हाईवे पर चल रहे लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। दरअसल, यूपी की अमरोहा लोकसभा सीट से सांसद कुंवर दानिश अली ने गढ़ मुक्तेश्वर के पास शहर की सीमा में टोल बूथ का मुद्दा सदन में उठाया, जिसका जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी बात रखी। गडकरी ने सांसद के सवाल का उत्तर देते हुए कहा कि पिछली सरकार में रोड प्रोजेक्ट के ठेके में फायदा पहुंचाने के लिए ऐसे टोल नाके बनाए गए है। यह गलत और अन्याय पूर्ण है। अगर अब इन पर कार्रवाई की जाएगी तो रोड बनाने वाली कंपनी मुआवजे की मांग करेगी।
अपनी बात को बढ़ाते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि सरकार अगले साल तक ऐसी व्यवस्था पर काम कर रही है, जिससे आने वाले वक्त में सभी टोल प्लाजा खत्म हो जाएंगे। साथ ही बताया कि सरकार ऐसी टेक्नोलॉजी पर भी काम कर रही है, जिसमें जैसे ही लोग हाईवे पर आएंगे, वहां जीपीएस ट्रैकर की मदद से कैमरा फोटो क्लिक करेगा और जितनी दूरी होगी उतना टोल देना होगा। टोल बूथ पर भारी भीड़ और यात्रियों की परेशानी के मद्देनजर सरकार की ओर से फास्टैग की सुविधा की गई, इससे बिना लाइन में लगे हुए यात्री अपना टोल चुकाकर आसानी से टोल बूथ से निकल सकते हैं। ये एक ऑनलाइन टोल बूथ पेमेंट सुविधा है, जो आपको कैश की बजाय डिजिटल करनी होती है।