ब्यूरो रिपोर्ट
दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दिल्ली के दौरे पर हैं। दिल्ली पहुंचने पर मुख्यमंत्री रावत का उत्तराखंड सदन में भव्य स्वागत हुआ जहां बड़ी संख्या में उत्तराखंड मूल के लोग मौजूद थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करेगी तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिशा-निर्देशन में उत्तराखंड का चहुंमुखी विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के प्रति प्रधानमंत्री के अपार लगाव की बदौलत ही प्रदेश में चारधाम ऑल वैदर रोड, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना, केदारनाथ-बदरीनाथ धाम पुनर्निर्माण समेत तमाम परियोजनाएं संचालित हो रही हैं और उत्तराखंड विकास के नए आयाम छू रहा है।
शुक्रवार रात को उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की। इससे पहले रावत ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात की। उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार दिल्ली दौरे पर गए मुख्यमंत्री रावत का अपने आवास पर स्वागत करते हुए बलूनी ने कहा कि उनके नेतृत्व में उत्तराखंड के विकास अभियान में वह निरंतर उनके साथ हैं।
Delhi: Uttarakhand Chief Minister Tirath Singh Rawat arrives at BJP President Jagat Prakash Nadda's residence for a meeting pic.twitter.com/avu00OqVQW
— ANI (@ANI) March 19, 2021