ब्यूरो रिपोर्ट
हरिद्वार: कुंभ मेले के लिए मेला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 1902 की शुरुआत की है। इस नंबर पर कुंभ से जुड़ी कोई भी जानकारी हासिल की जा सकेगी। पुलिस महानिरीक्षक (कुंभ) गुंज्याल ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर का मकसद विभिन्न प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं को कुंभ मेले से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराना है।
हेल्पलाइन से स्नान पर्वों से लेकर रूट प्लान, डायवर्जन, पार्किंग, निकटवर्ती गंगा घाटों, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, कोविड गाइडलाइन की एसओपी और स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही शहर के भूगोल की जानकारी भी मिल सकेगी। हेल्पलाइन के 24 घंटे संचालन के लिए दो दारोगा और 12 हेड कांस्टेबल की तैनाती की जा रही है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक संचार मुकेश ठाकुर और पुलिस उपाधीक्षक संचार विपिन कुमार भी मौजूद थे। मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक (कुंभ) संजय गुंज्याल ने मेला नियंत्रण भवन में हेल्पलाइन की विविधत शुरुआत की।