ब्यूरो रिपोर्ट
ऋषिकेश: कुंभ-2021 की व्यवस्थाओं को लेकर उच्च न्यायालय में दायर, जनहित याचिका को लेकर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने मेला अधिकारी के साथ ऋषिकेश, मुनिकीरेती और स्वर्गाश्रम क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने सभी अधिकारियों को तय समय पर मेला संबंधित कार्य संपन्न करने के निर्देश दिए, जिससे कुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े।
राज्य के मुख्य सचिव ओमप्रकाश, कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत शुक्रवार को याचिकाकर्ता के अधिवक्ता शिव भट्ट के साथ मुनिकीरेती स्थित गंगा रिसोर्ट पहुंचे। यहां उन्होंने तमाम विभागीय अधिकारियों के साथ गंगा घाटों का निरीक्षण किया। हरिद्वार निवासी सच्चिदानंद डबराल ने कुंभ मेला व्यवस्थाओं और कोविड-19 गाइडलाइन के अनुपालन को लेकर उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की थी। इस पर उच्च न्यायालय ने एक विशेष समिति का गठन किया है।