ब्यूरो रिपोर्ट
हरिद्वार: उत्तराखंड सरकार के नोटिफिकेशन के अनुसार एक अप्रैल से कुंभ का आधिकारिक शुभारंभ होने जा रहा है। इसके लिए मेला पुलिस अपनी सभी तैयारियां पूरी कर चुकी है। इस बीच डीजीपी अशोक कुमार रविवार को हरिद्वार पहुंचे और हरकी पैड़ी पर मेला पुलिस और अर्धसैनिक बलों को कुंभ सुरक्षित, सकुशल और सफल बनाने की शपथ दिलाई।
इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस बल को अनुशासन और सेवा भाव से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के साथ विनम्रता से पेश आएं। इसके बाद डीजीपी ने मेला आइजी संजय गुंज्याल के साथ शाही स्नान पर्वों पर की जाने वाली सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की भी जानकारी ली। डीजीपी अशोक कुमार ने ने भीड़ प्रबंधन को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए हैं।