निर्भीक ब्यूरो
नई दिल्ली: होली का त्योहार सोमवार को पूरे उत्तर प्रदेश में आपसी प्रेम और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में धूमधाम से मनाया गया। हर तरफ होली के रंगों का उल्लास बिखरा रहा। लोगों ने एक दूसरे को रंगों से सराबोर किया। हरिद्वार कुम्भ, मथुरा और वृंदावन से लेकर अयोध्या और काशी व गोरखपुर तक लोगों ने अपने अंदाज में होली खेली। हालांकि इस दौरान कोरोना के खौफ का असर भी साफ दिखा। ज्यादातर लोगों ने जश्न से दूर रहकर ही होली की बधाइयां दीं।
होली हिंदुओं का बड़ा त्योहार है जिसे भारत समेत दुनियाभर में जोर-शोर से मनाया जाता है। लेकिन इस सला कोरोना संक्रमण की वजह से होली का मजा थोड़ा फीका पड़ गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए होली के सार्वजनिक आयोजनों पर रोक है जिससे इस साल होली का रंग थोड़ा फीक नजर आ रहा है।
इस मौके पर कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने हिन्दू समुदाय को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी है। पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को हिन्दू समुदाय को होली की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ‘हमारे हिन्दू समुदाय को रंगों के त्योहार होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।’ उन्होंने अंग्रेजी और ऊर्दू में अलग-अलग ट्वीट कर बधाई दी। इमरान खान के अलावा नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर समेत कई अन्य पाकिस्तानी नेताओं ने भी हिन्दू समुदाय के लोगों व सांसदों को बधाई दी।
Wishing all our Hindu community a very happy Holi, the festival of colours.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) March 28, 2021
होली के मौके पर प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने प्रधानमंत्री मोदी को ट्वीट कर बधाई दी है। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने रविवार को अपने ‘अच्छे मित्र’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रंगों के त्योहार होली की बधाई दी है। मॉरिसन ने ट्वीट किया है, ‘अपने हिंदू ऑस्ट्रेलियाई समुदाय, अच्छे मित्र नरेंद्र मोदी और इस त्योहार को मना रहे सभी लोगों को खुशहाल एवं रंगीन होली की शुभकामनाएं।’
Wishing our Hindu Australian community, my good friend @narendramodi and all the people who are celebrating it, a happy and colourful Holi!
होली की शुभकामनाएँ। pic.twitter.com/rjz1MA8gHJ
— Scott Morrison (@ScottMorrisonMP) March 28, 2021
उन्होंने हिंदी में लिखा, ‘होली की शुभकामनाएं।’ मॉरिसन ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश पोस्ट किया और कहा कि पिछले साल इस त्योहार पर कोरोना वायरस महामारी का साया रहा था। इस साल भी महामारी का इस पर्व पर असर देखने को मिलेगा। लेकिन लोग अब भी ‘अधिक विश्वास के साथ भविष्य को लेकर आशान्वित हो सकते हैं।’
इसके साथ प्रधानमंत्री मॉरिसन ने कहा कि भारत टीके बनाने का बड़ा काम कर रहा है। ये टीके दुनिया के बड़े हिस्से को मदद पहुंचा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के चतुष्कोणीय संगठन में भारत की बड़ी भूमिका का भी जिक्र किया और कहा- ‘हम साथ मिलकर आगे का रास्ता तैयार करते रहेंगे। एकता की भावना से मैं आप सभी को होली की बधाई देता हूं।’