देहारादून: मामला राजधानी का है जिसे जानकार आपको भी ये लगेगा की शायद भाजपा सरकार दूकानदारों के साथ या तो मजाक कर रही है या फिर सरकार के नुमाइंदे सरकार की बात नहीं मान रहे हैं। मामला नगर निगम देहारादून का है जहां 40 नए वार्डों के दूकानदारों को त्रिवेंद्र सरकार से मिली राहत को आफत मे बादल रहे हैं। पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपने कार्यकाल के दौरान अधिकारियों को ये ताकीद की थी की 10 वर्षों तक नए बने वार्डों के लोगों से कोई व्यावसायिक टेक्स नहीं लिया जाएगा जिसका सबूत भी व्यापारियों के पास है। लेकिन अब दूकानदारों की जान पर आफत बन आई है। नगर निगम द्वारा लगातार दूकानदारों को व्यावसायिक टेक्स के हजारों के नोटिस थमाए जा रहे हैं जिससे दुकानदारों मे रोष है।
नगर निगम देहरादून द्वारा 40 नए वार्डो के दुकानदारों को एक बार फिर से व्यावासिक टैक्स वसूली के नोटिस थमाया जा रहा है , जब की पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा आगामी 10 वर्षो तक नए बने वार्डो के लोगो को यह आश्वासन दिया गया था की आगामी दस वर्षो तक उनसे कोई भी टैक्स नहीं लिया जायेगा। नगर निगम की इस कार्यवाई से लोगो मे काफी रोष है जल्द ही दुकानदार अपनी बात माननीय मुख्यमंत्री को जल्द अवगत करवाएंगे ताकि दूकानदारों पर थोंपा गया नोटिस वापिस हो सके।