हरिद्वार: कोरोना संकट के बीच हरिद्वार में आज कुंभ का दूसरा शाही स्नान है। शाही स्नान को लेकर पुलिस प्रशासन से लेकर अखाड़ों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। कुंभ मेले के नोटिफिकेशन के बाद पहला शाही स्नान सोमवार को होगा। 13 अखाड़े क्रमवार हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान करेंगे। इसके लिए स्नान क्रम से लेकर रूट व्यवस्था पूरी तरह से तैयार कर ली गई है। बीते 11 मार्च को हुए पहले शाही स्नान में सात संन्यासी अखाड़ों ने ही गंगा स्नान किया था। आज शाही स्नान में सभी 13 अखाड़े स्नान करेंगे। कुंभ मेले में सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र शाही स्नान होते हैं। इसमें देश के विभिन्न राज्यों के साथ ही दुनिया के लोग इस शाही स्नान में पुण्य की डुबकी लगाने पहुंचते हैं। शाही स्नान के दिन अखाड़े विशेष केंद्र में रहते हैं। शाही जुलूस के साथ अखाड़े हरकी पैड़ी पर स्नान करते हैं। स्नान को लेकर देर शाम पूरी तैयारियां कर ली गई थीं। हरिद्वार की सीमाओं के अलावा जगह-जगह बैरियर लगाकर सख्ती कर दी गई है।
ANI के अनुसार कुंभ मेला आईजी संजय गुंजयाल ने बताया कि हम लोगों से लगातार कोविड नियमों के पालन का आग्रह कर रहे हैं लेकिन भारी भीड़ के कारण यह व्यावहारिक रूप से असंभव है। आईजी का कहना है कि भारी भीड़ को देखते हुए यहां घाट पर सामाजिक दूरी जैसे नियम का पालन करा पाना नामुमकिन है। अगर हमने ऐसा कराने की कोशिश की तो भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है इसलिए हम ऐसा नहीं कर रहे हैं। शाही स्नान से पहले हरकी पैड़ी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। आम लोग शाही स्नान से पहले गंगा जी में डुबकी लगाने पहुंचे। इस दौरान कोविड नियम तार-तार हो गए हैं और सभी तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ रही।
We are continuously appealing to people to follow COVID appropriate behaviour. But due to the huge crowd, it is practically not possible to issue challans today. It is very difficult to ensure social distancing at ghats: Kumbh Mela IG Sanjay Gunjyal (1/2) pic.twitter.com/pkr7uulING
— ANI (@ANI) April 12, 2021