देहरादून: रिटायर्ड ब्रिगेडियर अनिल शेखर सिन्हा ने पुष्पांजलि बिल्डर के प्रोजेक्ट एमिनेंट राइट्स में tower-2 में 28 अक्टूबर 2016 को डाउन पेमेंट प्लान के तहत फ्लैट खरीदा था इसकी बुकिंग पुष्पांजलि रियल एंड इन्फोटेक लिमिटेड के डायरेक्टर दीपक मित्तल ने की थी इसके लिए सिन्हा ने 9 7 लाख रुपए लिए थे । दावा था कि 1 साल के भीतर उन्हें फ्लैट पर कब्जा दे दिया जाएगा सिन्हा ने दीपक मित्तल से कई बार रजिस्ट्री कराने का अनुरोध किया लेकिन रजिस्ट्री अब तक नहीं की गई इस बीच पता चला कि दीपक मित्तल तो भारत में ही नहीं है सेना के अनुसार उनके सारे जीवन की जमा पूंजी इस फ्लैट के लिए लगा दी लेकिन अब तक दीपक मित्तल से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है । इस मामले में थाना डालनवाला में मुकदमा दर्ज कराया गया है वहीं दीपक मित्तल की तलाश देहरादून पुलिस को है।
आपको बताते चलें कि विवादित पुष्पांजलि बिल्डर्स के मालिक दीपक मित्तल के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हुआ है इस पर ठगी सेना के रिटायर्ड ब्रिगेडियर के साथ हुई है आरोप है कि बिल्डर ने उनसे लग्जरी फ्लैट देने के नाम पर 97 लाख लिया और फ्लैट में कब्जा नहीं दिया इससे पहले दीपक मित्तल पर चार मुकदमे देहरादून में पहले भी दर्ज कराए जा चुके हैं।