देहारादून: रिजिजू ने ट्विटर पर लिखा, “कोविड-19 की दोबारा जांच कराने के बाद आज मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं डाक्टरों की सलाह ले रहा हूं। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं कि जो हाल में मेरे संपर्क में आए हैं, वे खुद पर नजर रखें। खुद को क्वारंटाइन में रखें और जांच कराएं। मैं शारीरिक रूप से मैं फिट महसूस कर रहा हूं।” रिजिजू शुक्रवार को टिहरी में एक कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए उत्तराखंड में थे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी इस उद्घाटन समारोह में उनके साथ थे।
नेलांग और नागा में तैनात हिमवीरों से मुलाकात की
बता दें कि केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रिजिजू गुरुवार को हेलीकॉप्टर से नेलांग पहुंचे। यहां उन्होंने समुद्र सतह से साढ़े बारह हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित अग्रिम पोस्ट नेलांग और नागा में तैनात हिमवीरों से मुलाकात की। उन्होंने उच्च हिमालयी क्षेत्र में कठिन परिस्थितियों के बावजूद पूरी मुस्तैदी के साथ सीमाओं की रक्षा कर रहे हिमवीरों के हौसले की सराहना की। उन्होंने हिमवीरों से बात कर उनकी समस्याएं जानीं और समाधान का भरोसा दिलाया।
शुक्रवार को सीएम तीरथ के साथ टिहरी मे की प्रोग्राम मे शिरकत
सीएम तीरथ सिंह रावत और केंद्रीय युवा एवं खेल राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने शुक्रवार को अकादमी का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आईटीबीपी के जवानों ने टिहरी बांध की झील में कनोईंग, कयाकिंग और रोईंग का प्रदर्शन किया। डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने कोटी कालोनी पहुंचकर सीएम और केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने हेलीपैड, अकादमी और झील का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।